ताजा खबरसीकर

जिले में 178 नए कोरोना संक्रमित

एक्टिव केस की संख्या 1340 हुई, पूर्व संक्रमित 213 हुए स्वस्थ

सीकर जिले में कोरोना वायरस की तीसरी लहर दिन प्रतिदिन खतरनाक साबित होती जा रही है। गुरुवार को जिले में 178 नए कोरोना वायरस पॉजीटिव आए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1340 हो गई है। पूर्व संक्रमित 213 स्वस्थ हुए है। तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही चिकित्सा विभाग मुश्तैदी सेे आमजन को बचाने में जुटा हुआ है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में 178 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं। क्लॉज कांटेक्ट में आने से 6, हैल्थ वर्कर 5, माइग्रेट 7 है, जो दूसरे राज्य से आए है। इसके अलावा रैन्डम सैम्पलिंग में 16, लक्षणात्मक 138, यात्रा करने से पहले व बाद में करवाई गई जांच में 2 औऱ आपरेशन से पहले करवाई गई जांच में 4 जने पॉजीटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 23, फतेहपुर ब्लाक में 34, खण्डेला ब्लॉक में 6, कूदन ब्लॉक में 18, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 18, नीमकाथाना ब्लाक में 06, पिपराली ब्लॉक में 52, श्रीमाधोपुर क्षेत्र मे 5 व दांता ब्लॉक में 16 जने कोरोना संक्रमित आये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 6 हजार 634 सैम्पल लिए गए। इनमें से 36 हजार 927 कोरोना संक्रमित आए और 35 हजार 237 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 56 हजार 667 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 5932 पॉजिटिव आए है और 49 हजार 998 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। गुरूवार को जिलेभर से 619 सैम्पल लिए गए हैं। 737 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।

Related Articles

Back to top button