जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आज बुधवार को पुलिस लाईन मैदान में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाइड्स की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों, शहीद वीरांगनाओं एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान किया गया तथा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में शहर की विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। समारोह में शहर की शिक्षण संस्था – मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, राजकीय बागला बालिका सी.सै. स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, लॉर्डस इन्टरनेशनल स्कूल, लिटिल फ्लोवर स्कूल एवं राज. सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिले में शिक्षा, चिकित्सा, खेल, समाजसेवा, राजकीय सेवा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर 65 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ. वासुदेव चावला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. कमल कोठारी एवं सुश्री सरोज हारित ने किया। इससे पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व भूतपूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया।