चुरूताजा खबर

चूरू जिले में शनिवार को 19 अभ्यार्थियों ने 23 नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये

जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत जिले में अभ्यर्थियों द्वारा नामजदगी दाखिल कराने के छठे दिन शनिवार को 19 अभ्यार्थियों ने कुल 23 नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कृष्णा पूनिया (इण्डियन नेशनल कांग्रेस) व विमल (एआरजेपी), तारानगर विधानसभा क्षेत्र से नत्थू सिंह (निर्दलीय) ने एक-एक जबकि तारानगर विधानसभा क्षेत्र से तिलोका राम कस्वां (भारतीय जनता पार्टी व निर्दलीय) ने दो नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये है। इसी प्रकार सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से करणी सिंह (निर्दलीय), चूरू विधानसभा क्षेत्र से रामचन्द्र राजोतिया (आप), देवेन्द्र (एआरजेपी), युनस खान (निर्दलीय) ने एक-एक एवं राजेन्द्र राठौड़ (भारतीय जनता पार्टी) ने दो नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये है। रतनगढ विधानसभा क्षेत्र से भंवरलाल (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), राजकुमार रिणवां (निर्दलीय), जितेन्द्र भार्गव (आरपीआई-ए), अशोक कुमार (निर्दलीय), संजय कुमार (निर्दलीय) ने एक-एक तथा शमशेर सिंह (निर्दलीय) ने दो नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये है। सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र से सीताराम (बसपा), रामेश्वर लाल (भारतीय जनता पार्टी), दोलत राम (एआरजेपी) ने एक-एक तथा संतोष (निर्दलीय) ने दो नामजदगी के पर्चे दाखिल कराये है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button