विधानसभा आम चुनाव के तहत नामांकन के छठे दिन शनिवार को सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 23 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से जया कुमारी, निर्दलीय गोविन्द राम, एपीओआई से सुमेर सिंह,सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में मनरूप सिंह, आम आदमी पार्टी से दुर्गा प्रसाद यादव, सीपीआई (एमएल)(एल) से ओमप्रकाश,झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से एआरजेपी से महेश कुमार, बीएसपी/निर्दलीय के रूप में सुमन, निर्दलीय के रूप में नवल किशोर खण्डेलिया ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से कुमारी रीटा चौधरी ने, बहुजन समाज पार्टी से अनवर अली खान ने एवं एआरजेपी से महेन्द्र कुमार धायल ने,नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आरएलटीपी से प्रतिभा सिंह ने व इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. राजकुमार शर्मा ने,उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी/निर्दलीय के रूप में राजेन्द्र सिंह ने, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भगवानाराम एवं निर्दलीय के रूप में निशा कंवर ने, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में राजेश, भारतीय जनता पार्टी से धर्मपाल, निर्दलीय के रूप में अमर सिंह, बीवाईएस से रामस्वरूप ने, बीवीएचपी से ताराचंद ने एवं निर्दलीय के रूप में रिशाल सिंह ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।