ताजा खबरराजनीतिसीकर

सैनी समाज के युवाओं का जयपुर से सीकर तक हुआ सम्मान एवं निकाली वाहन रैली

जेल से रिहा होकर आए

सीकर, [प्रदीप सैनी ] जेल से रिहा होकर आए सैनी समाज के युवाओं का जयपुर से सीकर तक सम्मान हुआ एवं वाहन रैली निकाली गई। फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुई वार्ता के बाद 15 सितंबर को हुए आंदोलन में गिरफ्तार समाज के सभी युवाओं को फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी सहित 84 लोगों को रिहा कर दिया गया। जिनके समर्थन में फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ता देर रात्रि ही जयपुर रवाना हो गए थे। सीकर जिले से भाजपा नेता एडवोकेट रतनलाल सैनी, रामलखन सैनी कांवट, अमित धोद, नाथू हर्ष, बजरंग हर्ष, श्रवण हर्ष रिहा होकर आज सीकर आए। फुले ब्रिगेड के जिला प्रमुख पुष्कर सिंगोदिया ने बताया कि धरना स्थल महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर समाज द्वारा चलाए जा रहे अनशन एवम धरने पर सैनी समाज की आमसभा आयोजित की गई जिसमे सभी क्रांतिकारी साथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। आमसभा को फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, पार्षद सुरेश सैनी, राजेश सैनी, एडवोकेट रतनलाल सैनी, जिला परिषद सदस्य परमानंद, घासीराम सरपंच हर्ष, शंकर हर्ष, कांवट सरपंच मीना सैनी, समाजसेवी नीलम सैनी आदि ने संबोधित किया। सैनी समाज संस्था अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने सरकार द्वारा वार्ता में सकारात्मक दृष्टिकोण रखने एवमं युवाओं की रिहाई होने पर सैनी माली संघर्ष समिति द्वारा आयोजित अनिश्चित कालीन अनशन एवं धरने को स्थगित करने की घोषणा की। इस अवसर पर आनंद टांक, रामगोपाल राकसिया, पूर्ण पटेल, हरिराम नर्सरी वाले, नरेश होटल तारा पैलेस, विनोद नटखट ग्रुप, किशोर कृष्णा ऑटोमोबाइल, रमेश पंवार, विष्णु सिंगोदिया, प्रताप पलसाना, गौरी शशंकर घोराणा, मनीष सेवद, दीनदयाल नेछवा, सुनील घोराना, एडवोकेट गौरीशंकर राणीसती, रामोतार, मुकेश हर्ष, गोविंद सुईवाल, सुशील रेटा, प्रेमचंद सिंगोदिया, सरपंच रामलाल, अनशन कारी विजय, ओमप्रकाश, गुलाबचंद दैय्या, दिनेश सैनी, पार्षद संजू सैनी, पार्षद दयाशंकर, पूर्व पार्षद अशोक, पूर्व पार्षद शंकर, राहुल समर्थपुरा, गगन कटारिया, सुरेंद्र नेहरू पार्क सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button