झुंझुनूताजा खबर

दिव्यांग विद्यार्थियों को अंग व उपकरण वितरण

झुंझुनू, जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार अंग व उपकरण डाइट परिसर में समारोहपूर्वक वितरित किये गए। सीडब्लूएसएन के प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी ब्लॉक से 91 विद्यार्थियों को उपकरण दिए गए है जिनमे से कुछ को एक से अधिक उपकरण देय होने के कारण कुल 128 उपकरण वितरित किये गए हैं। इनमे व्हील चेयर 07,सीपी चेयर 23,ट्राईसाईकिल 12,क्रच 13,वाकिंग स्टिक 02,रोलेटर 16,समॉर्ट केन 03,समॉर्ट फोन 01,हियरिंग एड 46 व ब्रेल किट 05 वितरित की गई हैं। कार्यक्रम में एपीसी राजबाला खीचड़,प्रभारी पीओ बलवीर हुड्डा,पीओ रामचन्द्र यादव,प्रभारी आरपी सरिता राहड़,रोहताश दोचानिया ने उपस्थित रहकर अंग व उपकरण वितरित करवाने में सहयोग प्रदान किया। अंग व उपकरण बनाने वाली कम्पनी एलिम्को के प्रतिनिधि विशाल मौरी,रूपलरानी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रत्येक अंग व उपकरण के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संचालन कार्यक्रम अधिकारी रामचन्द्र यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button