झुंझुनू नीमकाथाना जिले की संयुक्त मेडिकल टीम द्वारा कार्रवाई
उदयपुरवाटी, कस्बे में मेडिकल विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टर सहित अवैध हॉस्पिटल, लैब, सोनोग्राफी सेंटर की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार झुंझुनू नीमकाथाना मेडिकल टीम द्वारा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश भूपेश के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में लगभग लैब, सोनोग्राफी सेंटर सहित अवैध अस्पताल संचालित है। जो मरीज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मरीज को भी ऐसे अस्पतालों से इलाज के मामले में सतर्क रहना चाहिए। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश ने बताया कि कस्बे के अवैध अस्पतालों की जांच की गई। जिसमें अस्पताल मेडिकल लाइसेंस के अनुसार चलाए जा रहे हैं। साथ ही कस्बे के संजीवनी अस्पताल पहुंचे तो वहां के कर्मचारी तथा डॉक्टर अस्पताल के ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों को बार-बार शिकायत मिलने पर की गई। जांच के दौरान अवैध पाए गए अस्पताल, लैब, सोनोग्राफी सेंटर संचालकों को 7 दिन की हिदायत दी गई है। यदि 7 दिन में रजिस्ट्रेशन नहीं उपलब्ध करवाया जाता है, तो उच्च अधिकारियों की निर्देश पर सीज किया जाएगा। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान झुंझुनू तथा नीमकाथाना की मेडिकल टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।