![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-28-at-3.52.13-PM-750x470.jpg)
नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें समस्त कार्मिक निर्धारित गणवेश एवं कार्यालय आईडी सहित पाये गये। कार्य संतोषजनक पाया गया औषधालय की साफ सफाई की प्रशंसा करते हुए डॉ रवीन्द्र कुमार यादव, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को ओर अधिक पेड़ लगाने के निर्देश प्रदान किये तथा संस्थान के बाहर संस्थान के नाम का बड़ा बोर्ड लगाने, प्रयोगशाला के उचित सम्पादन, बीमार बीमितों के प्रति सुव्यवहार करने,पार्किंग में ही वाहन खड़े करने, मरीजों के समस्त इलाज पर्चियों का ऑनलाईन संधारण करने हेतु स्टाफ को दिशा निर्देश दिये ताकि बीमित के पुनः ईलाज लेने की स्थिति में पुराने बीमारी का रिकार्ड सुलभता से जाना जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नीम का थाना ड्रॉ.विनय गहलौत भी उपस्थित रहे।