ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

अधिकारियों को संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने बिजली संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को 60 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर 6 महीने से अधिक लंबित प्रकरणों वाले विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी स्तर पर जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाए तथा जनसुनवाई के प्रकरणों में परिवादी के प्रकरण निस्तारित कर उसे संतुष्ट करने का प्रयास करें।

जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय कार्यों एवं सेवाओं के साथ ही योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर आमजन को राहत दें। जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन प्रकरणों के लक्ष्यों को शत—प्रतिशत करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मिशन मोड पर कार्य करें।

उन्होंने शिक्षा विभाग को पालनहार योजना में विद्यार्थियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर चौधरी ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को जल जीवन मिशन में आंगनबाडी केन्द्रों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों,शिक्षा विभाग के स्कूलों में पेयजल कनेक्शन कार्य करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एवीवीएनएल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। इस दौरान बेरी से दादिया जाने वाली सड़क पर एवीवीएनएल के लाइन शिफ्टिंग मामले की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर चौधरी ने जल जीवन मिशन, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को टीके लगाने, उड़ान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, ई-फाइल प्रक्रिया, विभागों की सो दिवसीय कार्य योजना, खाटूश्यामजी को जोड़ने वाली सड़कों के पेचवर्क और मरम्मत से संबंधित कार्यों, आयुष्मान कार्ड एवं ई केवाईसी करवाने, एसई पीडब्ल्यूडी को मिनी सचिवालय की डिजाइन की समीक्षा करने की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के लक्ष्य एवं प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, एसडीएम सीकर जय कौशिक, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान, एसई एवीवीएनएल अरुण जोशी, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, डीईओ प्राथमिक लालचंद, सीपीओ अरविंद सामौर,सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ अनिल शर्मा, डीपीएम राजीवीका अर्चना मौर्य, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार सहित बैठक से जुडे संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button