ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलक्टर ने किया पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

Avertisement

नीमकाथाना, राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला कलक्टर शरद मेहता ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। उन्होंने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की वे अपने जन्म से 5 साल तक के बच्चों को निकटवर्ती पोलियो बूथ पर लावें तथा पोलियो वैक्सीन की खुराक आवश्यक रूप से पिलावें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ विनय गहलोत, आरसीएचओ डॉ विशाल सिंह, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, बीसीएमओ नीमकाथाना डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत, तहसील नीमकाथाना महेश ओला, निजी सहायक रूपेश मीना, दिपांशु, पीआरओ विकास कुमार, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

अभियान में रविवार को बूथों पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक “दो बूंद” पिलाई जाएगी। एक और दो जुलाई को बूथ दिवस छूट गए बच्चों को टीकाकर्मियों द्वारा घर घर जाकर पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ विनय गहलोत ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के कुल 109882 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जाएगी। इस हेतु जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवकों सहित कुल 2746 टीकाकर्मियों को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया गया है। यह टीकाकर्मी 30 जून को 1056 स्थाई, 13 ट्रांजिट और 5 मोबाइल बूथों पर तथा एक और दो जुलाई को 1350 टीमों का गठन कर, टीकाकरण से छूट गए बच्चों को घर घर जाकर पोलियो खुराक पिलाएंगे। अभियान के मद्देनजर जिला और ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए है। जिले में 48 कोल्ड चैन डिपो पर 97 कोल्ड चैन डिपो संचालकों, 150 पर्यवेक्षकों, 77 सैक्टर प्रभारी अधिकारियों, 6 ब्लॉक स्तरीय नोडल ऑफिसर और 3 जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। साथ ही डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर्स भी अभियान में सक्रिय पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button