तीन वर्ष तक मिलेंगे हर साल 2 लाख रुपए
चूरू, चूरू कस्बे की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अग्रसेन नगर को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल सर्टिफाइड किया है। भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने निरीक्षण के बाद अग्रसेन नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 76 प्रतिशत से अधिक अंक दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने जुलाई माह में विभिन्न बिन्दुओं पर यूपीएचसी अग्रसेन नगर का निरीक्षण किया था। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि यूपीएससी को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम से निरीक्षण के बाद सर्टिफाईड होने के बाद हर वर्ष तक 2 लाख रुपए मिलेंगे। यूपीएचसी प्रभारी डा. मनीष बाजिया ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने लैबर रूम, ओपीडी, लैब, इमरजेंसी सहित 10 बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा संस्थान को 76 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैंै। उन्होंने बताया कि इससे पहले यूपीएचसी को कायाकल्प कार्यक्रम में राज्य स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है। निरीक्षण के दौरान भारत सरकार की टीम ने यूपीएसी द्वारा संचालित चिकित्सा योजनाओं के संबंध में जानकारी के लिए लगाए जा रहे आउटरिच शिविर में झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले घूमन्तू श्रेणी के व्यक्तियों से सीधा संवाद भी किया था। इस दौरान डीपीएम संग्राम सिंह, हैल्थ मैनेजर अनुज शर्मा, डिस्टि्रक क्वालिटी सेल के सदस्य डा. भारतेन्द्र सिंह, आशीष ढ़ाका, कैलाश बालाण, मो. शकील एवं यूपीएचसी के लेखाकार अशोक कुमार लुगरिया, डीईओ सुशील कुमार, नर्सिग ऑफिसर भारती, पब्लिक हैल्थ मैनेजर सुनिता शर्मा सहित यूपीएचसी के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।