ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में विजेता रहे कलाकार लेंगे भाग, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए की जनसहभागिता की अपील
चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा की अनुपालना में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार 06 व 07 अगस्त को सवेरे 9 बजे से जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजित किया जायेगा। जिला कलक्टर सिद्धाार्थ सिहाग ने प्रतिभागियों के उत्सावर्धन के लिए अधिक से अधिक जन सहभागिता की अपील की है।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान ने बताया कि जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में विजेता रहे कुल 304 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में 06 अगस्त, 2023 को कला और देशी खेल, एकल शास्त्रीय कंठ संगीत, एकल शास्त्रीय वाद्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, मिट्टी मूर्ति कला, चित्रकला, सामूहिक लोक गायन, राजस्थान की लुप्त होती कलाएं, मार्शल आर्ट, एकाभिनय, दल परिचर्चा, फोटोग्राफी, कविता, पोस्टर बनाना, नारा लेखन, थीम आधारित व्यंग्य नाटक आदि प्रतियोगिताएं तथा 07 अगस्त, 2023 को सामूहिक लोक नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगवीर सिंह यादव व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय निसार अहमद खान ने इस कार्यक्रम से जुडे़ समस्त अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों के लिए निर्देश दिए। अति. जिला शिक्षा अधिकारी कमल कुमार शर्मा ने कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारियों का जायजा लेकर समीक्षा की।