झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. देवेंद्र ढुल को तीनों सब कमेटियों में किया गया शामिल

दुनिया में भारत का बजेगा डंका, तैयारी में जुटी एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटिज

झुंझुनू, ओलंपिक, एशियाड, काॅमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप से लेकर वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में देश का वर्चस्व बढाने की दिशा में एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटिज ने बडा कदम उठाया है। अलग-अलग खेलों में प्रतिभाशाली खिलाडियों की पूरी की पूरी बैंचमार्क तैयार हो सके, इसके लिए एआईयू ने दूरगामी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस कडी में एआईयू चेयरमैन की अध्यक्षता में तीन सब कमेटियों का गठन किया गया है, जो स्पोर्ट्स एक्सीलेंस टेनिंग सेंटर स्थापित करने, सीएसआर फंड के सदुपयोग और खिलाडियों को एक्सपोजर दिलाने के लिए युनिवर्सिटी गेम्स को मीडिया के हर प्लेटफार्म पर लाने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

शीतल देवी, महज 17 साल की तीरंदाज, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड जिला के एक गांव में जन्मी, राजस्थान के झुंझुनू स्थित श्री जेजेटी युनिवर्सिटी की स्टूडेंट आज देश की सबसे कम उम्र की अर्जुन अवार्डी है, जो पैरा एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट होेने के साथ-साथ पैरा ओलंपिक कोटा भी हासिल कर चुकी हैं। इसी युनिवर्सिटी के चार खिलाडी अब तक ओलंपिक कोटा ले चुके हैं। यह कहानी केवल एक युनिवर्सिटी की है और ऐसी देश में बहुत सी युनिवर्सिटी हैं, जिनके खिलाडी ओलंपिक, एशियाड, काॅमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप से लेकर वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने के लिए तैयार हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिले, इसके लिए एआईयू ने कमर कस ली है। नए साल में 2 जनवरी को एआईयू, हाउस नई दिल्ली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद तीन सब कमेटियों का गठन चेयरमैन प्रोफेसर डाॅ जीडी शर्मा की अध्यक्षता में हुआ है। खेल क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका अदा कर रहे एवं वर्तमान में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल को इन तीनों सब कमेटियों में शामिल किया गया है।

एआईयू के जॉइंट सेक्रेटरी डाॅ बलजीत सिंह सेखों की ओर से जारी पत्र के अनुसार युनिवर्सिटिज बेहतरीन खिलाडियों की खेप तैयार की जा सकें, इसके लिए स्पोर्ट्स एक्सीलेंस ट्रेनिंग सेंटर सेतु स्थापित करने के लिए बनाई गई सब कमेटी में अनिरूद्धा देवा स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी असम के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी वर्मा, श्रीजेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू के वाइस चांसलर डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल व एमजी युनिवर्सिटी कोट्टायम की डायरेक्टर स्पोर्ट्स प्रोफेसर बीनू जार्ज वर्घसे, युनिवर्सिटी गेम्स को बढावा देने के लिए कारपोरेट सोशल रेस्पांसिब्लिटी फंड सीएसआर के सदुपयोग के लिए सब कमेटी में अनिरूद्ध देवा स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी असम के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी वर्मा, श्रीजेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू के वाइस चांसलर डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल, एमजी युनिवर्सिटी कोट्टायम की डायरेक्टर स्पोर्ट्स प्रोफेसर बीनू जार्ज वर्घसे, डायरेक्टर स्पोर्ट्स मणिपाल डाॅ रीना पूनिया, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डायरेक्टर स्पोर्ट्स व ओलंपियन वीएस चैहान, युनिवर्सिटी गेम्स के बेहतर प्रचार व खिलाडियों को अच्छा एक्सपोजर दिलाने के लिए बनाई गई सब कमेटी में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनू के वाइस चांसलर डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल, डायरेक्टर स्पोर्ट्स मणिपाल डाॅ रीना पूनिया, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डायरेक्टर स्पोर्ट्स व ओलंपियन वीएस चौहान, केआईआईटी युनिवर्सिटी के डीजी स्पोर्ट्स डाॅ गगनेन्दू दास, एमजी युनिवर्सिटी कोट्टायम की डायरेक्टर स्पोर्ट्स प्रोफेसर बीनू जार्ज वर्घसे को शामिल किया गया है। इस उपलब्धि के लिए जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टबडेवाला सहित समस्त स्टाफ ने प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल को बधाइयां प्रेषित की है

Related Articles

Back to top button