उदयपुरवाटी, कस्बे के बस स्टेंड स्थित अग्रसेन कुंज में भारतीय किसान संघ की बैठक तहसील अध्यक्ष अशोक बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कार्यकारिणी विस्तार, किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही सदस्य जोड़ने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष बोहरा ने कहा कि प्रत्येक किसान को एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी जरूरी है। तहसील संयोजक समंदर सैनी ने कहा कि जल्द ही तहसील के प्रत्येक पंचायत में जाकर किसानों को जागरूक कर उनकी समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। 2 सितम्बर को बैठक बुलाई गई है जिसमें तहसील कार्यकारिणी का विस्तार कर घोषणा की जाएगी।