झुंझुनूताजा खबर

स्वर्गीय नौरंगराम ढूकिया की पुण्यतिथि मनाई

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विजेताओं को बांटे नकद पुरस्कार

झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान बालिका पी. जी. महाविद्यालय गणपति नगर, झुन्झुनूं में स्वर्गीय नोरंगराम ढूकिया की 20वीं पुण्यतिथि का विधिवत आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्वर्गीय नौरंगराम ढूकिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उप प्राचार्या पिकेंश ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सरंक्षिका विनोद ढूकिया ने की। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर की विभिन्न शिक्षण सस्थाओं के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। लिखित व मौखिक प्रतियोगिता में 5100 रू. का प्रथम पुरस्कार प्रांजल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, झुन्झुनूं एकेडमी विज्डम सिटी, झुन्झुनूं, 3100 रू. का द्वितीय पुरस्कार गर्वेश तुलस्यान पुत्र सुशील कुमार जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल, झुन्झुनूं, 2100 रूपयों का तृतीय पुरस्कार मोहम्मद समीर पुत्र सिकन्दर अली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हंसासर, झुन्झुनू व 1100 रू. का चतुर्थ पुरस्कार हर्ष संघई पुत्र दिनेश संघई, जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल, झुन्झुनूं ने प्राप्त किया। अध्यक्षीय भाषण में विनोद ढूकिया ने विद्यार्थियों को लगन और मेहनत के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी और कहा प्रतिर्स्पद्धा के इस युग में सामान्य स्तर की जानकारी हर विद्यार्थी को होनी जरूरी है। इस अवसर पर विजेताओं को सरंक्षिका विनोद ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, कॉलेज उप प्राचार्या पिकंेश, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने नकद राशि से विजेताओं को पुरस्कृत कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के बाहर से भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को आने-जाने का वाहन किराये का भुगतान किया गया। प्रतियोगिता का संचालन प्राध्यापक मंगलाराम जांगिड़ व सुधीर कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button