चुरूताजा खबरहादसा

गोशाला के चारागृह में अज्ञात कारणों से पराली में लगी आग

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) चूरू रोड पर स्थित पिंजरापोल गोशाला के चारागृह में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते पराली में आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। चारागृह से धुआं उठता देख गोशाला के कर्मचारी मौके पर एकत्रित हो गए तथा नगरपालिका प्रशासन को सूचना दी। वहीं अपने स्तर पर भी लोडर व पानी का टैंकर मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया। गोशाला के मंत्री अंजनी चोटिया ने बताया कि चारागृह में लगभग 10 ट्रक पराली थी। चारागृह के अंतिम छोर पर नीचे की ओर पराली में आग लग गई, जिससे दो ट्रक पराली जलकर नष्ट हो गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए है। चोटिया ने बताया कि लोडर से जली हुई पराली को चारागृह से बाहर फिंकवाया गया है, वहीं शेष चारे को सुरक्षित किया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Related Articles

Back to top button