रतनगढ़ में 41.17 करोड़ की लागत से बनेगा मेगा हाइवे पर ओवरब्रिज
सांसद कस्वां व विधायक गोदारा ने किया ओवरब्रिज का आज शिलान्यास
रतनगढ़-सुजानगढ़ मार्ग पर गांव पड़िहारा में बनेगा उक्त ओवरब्रिज
रेलवे फाटक बंद होने से नहीं होगी अब वाहन चालकों को परेशानी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सांसद राहुल कस्वां आज रतनगढ़ के दौरे पर रहे। सांसद कस्वां ने भारत सरकार की राम सेतु बंधन योजना के तहत बनने वाले ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। रतनगढ़-सुजानगढ़ मार्ग पर मेगा हाइवे पर पड़िहारा के निकट स्थित रेलवे फाटक पर 41 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से इस ओवरब्रिज का निर्माण होगा। मेगा हाइवे पर सीआरआईएफ मद्द से बनने वाले इस ओवरब्रिज के निर्माण से फाटक बंद होने की समस्या से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को विधायक पुसाराम गोदारा, जिला परिषद सदस्य मालीराम सारस्वत, भाजपा नेता एडवोकेट बजरंग गुर्जर, पूर्व सरपंच कुनणमल पूनियां, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग जोशी ने भी संबोधित किया। समारोह में जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग, भाजपा नेता एडवोकेट बजरंग गुर्जर, गोपालकृष्ण शर्मा, राजेंद्र हर्षवाल, श्योपाल मेघवाल, कांग्रेस नेता राजेश रूलाणिया, सरपंच भीखाराम औजला मंचस्थ अतिथि थे। मनोज कुमार के संचालन में हुए कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।