झुंझुनूताजा खबर

फूड सेफ्टी टीम ने मौके पर जाकर घी के सेम्पल उठाएं

नकली देसी घी बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर

झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने सीएमएचओं डॉ छोटेलाल गुर्जर के निर्देश पर सोमवार व मंगलवार को सूरजगढ़ और चिड़ावा में कार्यवाही करके सेम्पल जयपुर जांच के लिए भेजें। डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सूरजगढ़ की दो दुकानों जिंदल किरणा स्टोर व श्याम किराना स्टोर पर नकली देसी घी बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके लिए खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सोमवार को फूड सेफ्टी टीम ने मौके पर जाकर घी के सेम्पल उठाएं। इसी प्रकार बीकानेर मिष्ठान भंडार चिड़ावा में मंगलवार को रसगुल्ले और छीना मिठाई के सेम्पल लिए। सभी सेम्पल को जयपुर स्थित केन्द्रीय जांच प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। सीएमएचओं डॉ गुर्जर ने बताया कि दूषित और मिलावटी खाद्य सामग्री को रोकना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही निरोगी राजस्थान अभियान का हिस्सा भी है। अत: जहां भी मिलावट की शिकायत मिलेगी तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button