चुरूताजा खबर

अब चुनाव मैदान में 183 अभ्यर्थी

राजगढ नगरपालिका आम चुनाव

चूरू, नगरपालिका आम चुनाव, 2019 के तहत अभ्यार्थिता वापिस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को राजगढ नगरपालिका से 38 निर्दलीयों एवं एक भाजपा व एक बसपा अभ्यर्थी ने अपने नाम वापिस लिये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने बताया कि वार्ड सं. 5 से माया (भाजपा), वार्ड सं. 35 से सुमन मोहनपुरिया (बसपा) एवं निर्दलीय अभ्यर्थी वार्ड सं. 9 से हेमन्त कुमार, वार्ड सं. 12 से उम्मेद अली खान, वार्ड सं. 17 से साईदा, वार्ड सं. 23 मुस्ताक खां, वार्ड सं. 27 से सत्यवान, वार्ड सं. 29 से विजय कुमार, वार्ड सं 32 से सांवरमल, वार्ड सं. एक से बुल्टसिंह, वार्ड सं. 2 से आनन्द कुमार, वार्ड सं. 4 से रूकसाना बानो व पार्वती, वार्ड सं. 5 से अलका, वार्ड सं 6 से सत्यप्रकाश, वार्ड सं 9 से भगवती प्रसाद, वार्ड सं. 10 से प्रियंका, वार्ड सं. 13 से अमीचन्द, वार्ड सं. 15 से तारा, वार्ड सं. 18 से गोपाल शर्मा व राजेन्द्र, वार्ड सं. 21 से आशियां व फरजाना बानो, वार्ड सं. 22 से शाहीन कोसर, वार्ड सं. 23 से संदीप कुमार व फरमान बेग, वार्ड सं. 25 से नूरबानो व मोहम्मद इस्माईल, वार्ड सं. 26 से नजमा, वार्ड सं. 27 से सुमन, वार्ड सं. 30 से मोहम्मद इरफान व मो. बिलाल, वार्ड सं. 31 से अजय कुमार, वार्ड सं. 33 से प्रमोद कुमार पूनियां, वार्ड सं. 35 से सुनिल कुमार, वार्ड सं. 38 से अनिता रानी, वार्ड सं. 39 से साबू व सुकरान तथा वार्ड सं. 40 से अन्जू देवी व योगेन्द्र ने अपने नाम वापिस ले लिये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजगढ नगरपालिका आम चुनाव, 2019 में अब कुल 183 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।

Related Articles

Back to top button