झुंझुनूताजा खबर

आते ही चुनावी मोड पर आए दोनों आला अधिकारी : हरियाण से सटी चैकपोस्टों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

कल जिलास्तरीय अधिकारियों से बैठक के बाद आज कलक्टर ने की फील्ड विजिट

झुंझुनूं, जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। नवनियुक्त जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने शनिवार को अवकाश के दिन भी फील्ड विजिट की। उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा आम चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं, व्यवस्थाओं, बॉर्डर एरिया के पोलिंग बूथ तथा पुलिस चैक पोस्टों का निरीक्षण किया। विजिट के दौरान जिला कलक्टर अग्रवाल और एसपी बिश्नोई ने ओजटू में महात्मा गांधी अंग्रेजी उच्च माध्यमिक में स्थापित पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं का भी मौके पर निरीक्षण कर उपस्थित बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनकी शिक्षा के स्तर की जानकारी ली। वहीं बच्चों द्वारा भी उत्सुकतापूर्वक जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से प्रश्न पूछे गए और कलक्टर एसपी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया गया।

कलक्टर बचनेश अग्रवाल और एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने इसके बाद चिड़ावा में डालमिया उ.मा.वि. में स्थापित पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और बीएलओ विभिन्न जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय, पिलानी और डीवाईएसपी कार्यालय का निरीक्षण कर विधानसभा चुनाव के लिए की गई तैयारियों तथा व्यवस्थाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने देवरोड मे रा.उ.मा.वि. और पिलोद में राजकीय संस्कृत उपाध्याय उ.मा.वि. में स्थापित बूथों का निरीक्षण कर उपस्थित बीएलओं से आवश्यक जानकारी ली गई।

हरियाणा बॉर्डर पर रहेगी कड़ी नजर:
हरियाणा बॉर्डर से चुनाव के दौरान अवांछित गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन बॉर्डर से जुड़ी चैकपोस्टों पर कड़ी नजर रख रहा है। दोनो ही प्रशासनिक अधिकारियों ने पडोसी राज्य हरियाणा के साथ लगती हुई सीमा क्षेत्र में स्थापित पीपली एवं पिलोद चेक पोस्टों का निरीक्षण किया और यहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा आबकारी स्टाफ से आवश्यक जानकारी लेते हुए सघन निरीक्षण करने तथा मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पचेरी, ग्राम उरीका, ढाणी संपतसिंह और भालोठ में स्थापित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा ब्रजेश कुमार के अलावा सूरजगढ, चिड़ावा, बुहाना के डीवाईएसपी और तहसीलदार भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button