झुंझुनूं कस्बे के निकटवर्ती गांव भाटीवाड़ में 1 अगस्त को नाबालिग बच्ची का अपहरण हो गया जिसके बाद गांव की स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिया था। जानकारी के अनुसार बास बिसना में रहने वाले एक बंटाईदार की 15 वर्षीय बेटी को एक अगस्त की रात जीप में आए तीन-चार युवक डाल कर ले गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर से 200 मीटर दूरी पर नाबालिक को घसीटने के निशान एवं उसका दुपट्टा तथा चप्पल मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन अगस्त को चिड़ासन निवासी सरजीत, बास बिसना तन भाटीवाड़ निवासी रोहित व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने कुछ युवकों से पुछताछ की, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही हैं। परिजन एवं ग्रामीणजन पुलिस द्वारा बरती गई ढिलाई को लेकर थाने के बाहर धरना, प्रदर्शन एवं अनशन कर रहे थे। परिजन गुढ़ागौडज़ी एसएचओं से मिलने को लेकर पुलिस एवं परिजनों में धक्का मुक्की हो गई, जिसके बाद पथराव एवं लाठीचार्ज हो गई। गुढ़ाागौडज़ी पुलिस थाने पर पथराव शुरू हो गए, पथराव के चलते गुढ़ागौडज़ी थाना अधिकारी अशोक चौधरी के सिर में चोट आई है। वही दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। थाने के बाहर खड़ी पुलिस जीप के भी शीशे टूट गए हैं, सूचना के बाद अति. पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे, नवलगढ़ डिप्टी रामचंद्र मुंड, उदयपुरवाटी उपखण्ड़ अधिकारी शिवपाल जाट, तहसीलदार औकार मल मुंड, स्थानीय विधायक शुभकरण चौधरी मौके पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पत्थरबाजी करने वाले में 2 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गुढ़ागौडज़ी के आस-पास के गांव में पत्थरबाजी करने वाले युवकों की तलाश में जुटी हुई है। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।