झुंझुनूताजा खबर

हिरवा के किसानो ने बिजली के बिलों को जलाकर जताया विरोध

छ माह के बिल माफ किये जाने की राज्य सरकार से की मांग

झुंझुंनू, जिले के बुहाना उपखंड क्षेत्र के गाँव हिरवा में किसानों ने राज्य सरकार से खिलाफ नाराजगी जताई है। ग्रामवासियों ने बिजली के बिलों का ना सिर्फ बहिष्कार किया बल्कि बिजली के बिलो को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया । सामाजिक कार्यकर्ता संपंत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने अभी तक किसानों के हित मे कोई फैसला नही लिया है जबकि लॉक डाउन में सब से ज्यादा नुकसान किसानो को ही हुआ है। ना ही इस लॉक डाउन के दौरान गरीब किसानों को किसी तरह की सहायता दी गई है । ऐसे में गरीब किसान बिल जमा कहाँ से करवाये । इसी क्रम में विरोध स्वरूप सभी किसानों ने बिजली के छः महीनों के बिल माफ किये जाने की मांग की है । साथ ही चेतावनी दी है कि अगर बिल माफ नही किये गये तो धरना दे कर विरोध किया जाएगा । इस अवसर पर नारायण सिंह शेखावत, बजरंग लाल जांगिड़, देवी सिंह शेखावत, शिव कुमार अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता संपत सिंह, सुशील अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल व अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे । वही जिले में घरेलु बिजली के बिल में बढ़ कर आ रही राशि को लेकर भी लोगो में रोष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button