राजस्थान उर्दू बचाओ आंदोलन समिति की ओर से
चूरू(दीपक सैनी) राजस्थान उर्दू बचाओ आंदोलन समिति की ओर से आज जिला कलेक्ट्रेट पर अल्पभाषा समाप्त करने के लिये निदेशक प्रारम्भिक बीकानेर के आदेश की होली जलाई। राजस्थान उर्दू बचाओ आंदोलन के द्वारा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर के आदेश 2 सितंबर को जिला कलेक्टर चूरू के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। राजस्थान उर्दू बचाओ आंदोलन उर्दू समिति रखना के संयोजक व चेयरमैन शमशेर भालू खान ने बताया कि निदेशक ने अल्पभाषा संरक्षण के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 360-अ के अनुसार सर्कुलर शिविरा/प्रार.शिक्षा/शिक्षक-संस्थापन/f-6/1319 दिनांक 13.12.2004 जो कि मंत्रिमण्डलीय समिति द्वारा अनुमोदित है को ताक में रख कर 2सितम्बर को तुगलकी फरमान जारी किया। शमशेर भालू खान ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम आंदोलन करेंगे व भूख हड़ताल पर बैठेंगे आज जिला कलेक्ट्रेट पर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा आदेशों की होली जलाई गई। इस अवसर पर शमशेर भालू खान, इमरान खान सामाजिक कार्यकर्ता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।