चुरूताजा खबर

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय रहूंगा तत्पर – महर्षि

Avertisement

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के मुख्य बाजारों में मानसून की पहली बरसात में सफाई व्यवस्था की कलई की खोल कर रख दी शनिवार को सुबह हुई बरसात से उतरादा बाजार में बरसाती पानी इकट्ठा हो गया और उसकी समुचित निकासी नहीं होने पर बाजार के व्यापारियों ने गढ़ चौराहे के रास्ते पर इकट्ठा होकर पानी निकासी की मांग करने लगे इस दौरान पूर्व विधायक अभिनेश जी महर्षि उतराजा बाजार पहुंचकर व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही सार्वजनिक निर्माण विभाग एक्शन कैलाश जी मीणा एईएन रामनिवास जी शर्मा को मौके पर बुलाकर सड़क निर्माण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके पश्चात नगर पालिका के ईओ सहदेव चारण मौके पर बुलाकर बाजार के नालो की सफाई, गेनाणी की सफाई एवं पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट लगाने की दिशा निर्देश दिए इस पे ईओ ने सभी कार्य तुरंत प्रभाव से मौके पर जाकर शुरू करवा दिए इसके अतिरिक्त उतराजा बाजार में हनुमान बालिका के आगे लोहे के जर्जर पोल बदलवाने के लिए पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने बिजली विभाग के एईएन नरसी लाल मीणा को तुरंत प्रभाव से जर्जर पोल बदलने के निर्देश दिए इस अवसर पर भाजपा नगर संयोजक महेश सैनी , अर्जुन सिंह फ्रासा, हिम्मत सिंह मालासी जगजीत सिंह सरपंच गिरधारी प्रजापत, निरंजन रूंथला, रामगोपाल चौधरी दलीप बैद, महावीर खेतान, देवाराम चोटिया महेंद्र गुर्जरगौड़, गिरीश शर्मा, विवेक पौदार, विनोद धानुका, विष्णु खेतान बालकिशन स्वामी, किसन सैनी, नन्दलाल सुरोलिया, सुशील इन्दोरिया, शिवम् सैनी, साबूसिह सरपंच, राकेश गौड़, गिरधारी सिंह, ओम महर्षि, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button