झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट में नीट व जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेन्ट्स के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बच्चों को तनाव फ्री रहने व नीट व जेईई जैसी महत्त्वपूर्ण परीक्षा में सफलता के गुर बताए। इसमें मुख्य वक्ताओं में प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर, संस्थान निदेशक निर्मल कालेर, फैकल्टी आरपी सर, डीएस सर, एसडी सर ने अपने व्याख्यान में छात्र छात्राओं को बड़ी परीक्षा की तैयारी के लिए तनाव फ्री रहने तथा नियमित अध्ययन से कैसे सफलता प्राप्त की जा सकती है? इन सभी पर अपने बच्चों के विचार साझा किए। साथ ही विषय विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा स्टूडेंट्स को उनके करियर से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर संस्थान चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने बताया कि समय-समय पर बच्चों के लिए इस प्रकार का मोटिवेशन बहुत लाभकारी सिद्ध होता है। इससे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट उपस्थित रहे। संस्थान समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी सेमिनार का आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ राजेश कुमार सिंह, केसव, भरत, अनूप व मनीष, फैजान, संजीव व कॉचिंग संस्थान की समस्त फैकल्टी उपस्थित रही।