दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ]बावलिया बाबा की भूमिका निभाने वाले दांता निवासी फिल्म अभिनेता क्षितिज कुमार को मिला लाइफ टाइम एचीवमेंट हाल ही में राजस्थान सिनेमा अवार्ड महोत्सव उदयपुर में हुआ। राजस्थानी फिल्म बावलिया पंडित में बाबा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता क्षितिज कुमार को राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से लगातार लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर दांता आगमन पर क्षितिज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि राजस्थानी फिल्में राज, बाहूबली और नादानियां भी महोत्सव में दिखाई गई। सुपरहिट फिल्म सुपातर बीनणी में नखरालो देवर की भूमिका अदा करने वाले क्षितिज पुराने कलाकारों में से एक हैं। राजस्थानी सिनेमा पर उन्होंने बताया कि हमने एक गोल्डन समय भी देखा है। जहां रीजनल सिनेमा के चलते बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही थी। परंतु राजस्थानी सिनेमा अब एक पुराने सुंदर महल की तरह हो गया है। अब इसे संवारने की ने जरूरत है। क्षितिज कुमार ने बताया की मै बहुत खुश हूं राजस्थानी फिल्म बाहूबली को 25 लाख रूपए प्रोत्साहन राशी और गोविन्द की फिल्म को भी अनुदान मिला है। राजस्थान सरकार ने, राजस्थानी सिनेमा में जान फूंकने मे सहयोग करने के लिए आभार। हर सिनेमा हाल मे राजस्थानी फिल्में लगाना अनिवार्य हो राजस्थान में भी मराठी फिल्मों की तरह कम से कम 56 शो लगाना अनिवार्य होना चाहिए ओर अब मायड़भासा राजस्थानी नै मान्यता और मिल जावै तो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर भी छुयो जा सकै है । फिल्म अभिनेता क्षितिज कुमार की आने वाली फिल्में व वेब सीरिज पेपर ट्रायल जोधपुर, हिचकी प्राइम जयपुर, क्राइम फाइल चोमू,बावडियों पंडित पिलानी ,फिल्म, थांकोको ब्याव होगो के ओर होस्टल लाइफ, आदि फिल्में आयेगी।