झुंझुनूताजा खबर

प्रभारी एपीसी तेतरवाल ने किया केजीबी विद्यालय नवलगढ का आकस्मिक निरीक्षण

झुन्झुनू जिला मुख्यालय व नवलगढ में दो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सन्चालित

झुंझुनू, रविवार को केजीबी आवासीय बालिका विद्यालय नवलगढ का प्रभारी सहायक परियोजना समन्वयक,समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल ने आकस्मिक निरीक्षण किया। तेतरवाल ने बालिकाओं के आवास व खाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जो विभागीय मानदण्डानुसार पाई गई। प्रभारी वार्डन अध्यापिका रीतू ने रसोई में बन रहे खाने का अवलोकन करवाया जहां दोपहर के भोजन के लिए रोटी,रायता,सब्जी व नमकीन चावल बने हुए थे,रसोई व भोजन कक्ष में स्वच्छता भी अच्छी पाई गई व बच्चियों के साथ कुक का व्यवहार भी अपनत्व भाव वाला मिला। परिसर में लगे कुछ गमलों में मर चुके पौधों की जगह अब बसन्त ऋतु में नए पौधे लगाने के निर्देश दिए। बालिकाओं से अध्ययन,आवास व खाने के बारे में अलग से पूछा गया तो उन्होंने भी व्यवस्थाओं को अच्छा बताया। गेटकीपर गार्ड भी दरवाजे पर आगन्तुक रजिस्टर सहित अपनी ड्यूटी पर मुस्तेद पाया गया। तेतरवाल ने रिकार्ड का अवलोकन कर विद्यालय की व्यवस्थाओं सम्बन्धी और सुधार के लिए सुझाव देते हुए सम्बलन प्रदान किया। झुन्झुनू जिले में झुन्झुनू जिला मुख्यालय व नवलगढ में दो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सन्चालित है जिनमे झुन्झुनू में सौ व नवलगढ में एक सौ दो बालिकाएं अध्ययनरत हैं।

Related Articles

Back to top button