चुरूताजा खबर

हाथों की लकीरों से आहत को कैंप में मिली राहत

चूरू, सरदारशहर के खेजड़ा दिखनादा में शनिवार को हुआ शिविर वहां की 70 वर्षीय कस्तूरी देवी के लिए उपयोगी साबित हुआ। उम्र के कारण उनके फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं होने के कारण पांच महीने से बंद पड़ी उनके पेंशन कैंप में मौके पर ही शुरू करवाई गई। प्रकरण के मुताबिक, शनिवार को गांव में हुए कैंप में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की लाभार्थी कस्तूरी देवी वाल्मीकि ने शिविर प्रभारी एसडीएम बिजेंद्र सिंह को बताया कि उनकी आयु लगभग 70 वर्ष है। पेंशन सत्यापन के लिए उनके फिंगरप्रिंट तथा आँखों की पुतली स्कैन नहीं हो पा रही है जिसके कारण गत 5 माह से उनकी पेंशन बंद हो गई है। निर्धन और भूमिहीन परिवार से होने के कारण उन के गुजर-बसर का अन्य कोई साधन भी नहीं है। परिवाद को सुन शिविर प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने उनसे जन आधार नंबर तथा आधार नंबर लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि अंकुर जैसनसरिया को तुरंत कस्तूरी देवी का भौतिक सत्यापन करने और पेंशन शुरू करवाने हेतु निर्देशित किया। अंकुर ने बताया कि कस्तूरी देवी का भौतिक सत्यापन बीडीओ की एसएसओ आईडी से होगा। एसडीएम ने तुरंत ही बीडीओ को निर्देशित कर कस्तूरी देवी की पेंशन का भौतिक सत्यापन कर स्वीकृति जारी की। जैसे ही कैंप के दौरान कस्तूरी को नया पीपीओ जारी किया गया, उनकी चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।

Related Articles

Back to top button