ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

जीणमाता धाम में दुर्गा अष्टमी को उमड़ा जनसैलाब

सीकर के प्रसिद्ध मेला स्थल पर

जीणमाता [नरेश कुमावत ] नवरात्रि महोत्सव के दौरान आज रविवार को जीणमाता धाम में महाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। महाष्टमी पर्व पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया। दुर्गाष्टमी को हजारों श्रद्धालुओं ने जीण माता की चौखट पर धोक लगाकर मन्नत मांगी। माता का दिल्ली के फूलों एवं इत्र से विशेष श्रृंगार किया गया। महाष्टमी पर सुबह साढ़े आठ बजे महाआरती हुई जिसके बाद फलों का प्रसाद माता को अर्पित कर भक्तों में वितरित किया गया। मुख्य मंदिर के सुरेंद्र जी पुजारी, राधेश्याम पुजारी, कमल पुजारी। दिलीप पुजारी व रिछपालसिंह चौहान आदि ने बताया कि अष्टमी के दिन प्रवासी भक्तों के साथ-साथ आस-पास के इलाकों से हजारों भक्त अष्टमी दर्शन के लिए माता के दरबार में पहुंच रहे है। उधर पास ही पहाड़ी पर स्थित काजल शिखर मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। काजल शिखर मंदिर पर भी भक्तों की भीड़ रही।

Related Articles

Back to top button