चिकित्साताजा खबरसीकर

विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने की दी हिदायत

राजकीय धानुका अस्पताल का

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) विधायक हाकम अली ने राजकीय धानुका अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब अस्पताल में क्या हो रहा है,आपकी जयपुर तक शिकायत है। चिकित्सा मंत्री बेहद नाराज है, इसलिए जल्द से जल्द अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारों। विधायक शनिवार सुबह ग्यारह बजे अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निशुल्क दवा वितरण कांउटर, पर्ची काउंटर, एक्सरे रूम, निशुल्क जांच केन्द्र, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड,पोस्ट आपरेट वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान पर्ची काउंटर व निशुल्क दवा वितरण काउंटर पर भीड़ देखकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने मरीजों से चिकित्सकों के व्यवहार, निशुल्क दवा योजना के बारे में फीडबैक लिया। विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में जरूरतमंद अधिक आते है,उनके साथ व्यवहार सही होना चाहिए व अस्पताल में उन्हें सुविधा मिलनी चाहिए। पुरूष वार्ड में बैड पर चादर नहीं बिछी होने पर विधायक ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि यह व्यवस्थाएं कब सुधरेगी। हर बार यही स्थिति रहती है।
अस्पताल प्रभारी डॉ सबल ने कहा कि अस्पताल में 12 चिकित्सक कार्यरत है, ट्रोमा सेंटर व अस्पताल दोनो की व्यवस्थाएं देखनी होती है। इस पर विधायक ने कहा कि निजी अस्पतालों से सीख लो, काम करने के लिए इच्छाशक्ति चाहिए, ना कि बहाने, निजी अस्पतालों में एक या दो चिकित्सक रहते है, लेकिन वहां की व्यवस्थाएं देखने लाइक है। यहां इतने होकर भी हालात बदतर है। विधायक ने कहा कि अस्पताल में आपरेशन कितने हो रहेे है, इस पर प्रभारी डॉ सबल एक बार तो जवाब नहीं दे पाएं । बाद में उन्होंने संख्या बताई तो विधायक ने नाराजगी जाहिर की। उन्हेांने कहा कि अस्पताल में सभी चिकित्सक है उसके बाद सर्जरी इतनी कम क्यों हो रही है। इस पर प्रभारी जवाब नहीं दे सकें।

Related Articles

Back to top button