चूरू में नगर परिषद आयुक्त बी.एल. सोनी का अभिनंदन
जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि सरकारी नौकरी में आमजन को अपना मानकर संवेदनशीलता और लगन के साथ काम करने लोगों को हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद आयुक्त बी.एल. सोनी ने अपने काम से चूरू के लोगों में अपनी एक पहचान कायम की है। वे नगर परिषद में आयुक्त बी.एल. सोनी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चूरू की समस्याओं के समाधान एवं विकास के लिए सोनी का रवैया हमेशा सकारात्मक रहा है और उन्होंने चूरू को अपना शहर मानकर हमेशा काम किया। स्वच्छता की दिशा में भी चूरू में बेहतरीन काम हुआ है। कार्यकाल के अंतिम दिन भी उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया है। जिला कलक्टर ने उम्मीद जताई कि आगे भी सोनी सामाजिक जीवन में सकारात्मक सहयोग करते हुए समाज को अपनी सेवाओं का लाभ देंगे।न इस अवसर पर सभापति विजय शर्मा, डॉ वासुदेव चावला, पूर्व सभापति मुरलीधर शर्मा, पार्षद भजन लाल शर्मा, उप सभापति अनवर थीम आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सोनी के कार्यकाल के दौरान चूरू शहर ने स्वच्छता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित की हैं। उनका व्यवहार भी सदैव मृदु और सकारात्मक रहा है। लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता और कुशलता के साथ इन्होंने समाधान किया है। सरकारी कार्य को त्वरित गति से करने वाले सोनी नौकरी के अंतिम क्षण तक उतने ही सक्रिय हैं। इस दौरान जयकरण गुर्जर, महावीर प्रसाद सोनी, मोहनलाल गढ़वाल, कन्हैयालाल वाल्मीकि आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए सोनी की सेवाओं की सराहना की। संचालन डॉ मनोज योगाचार्य, अनुराग शर्मा एवं किशन उपाध्याय ने किया। आयुक्त की पत्नी मंजु सोनी का भी अभिनंदन किया गया। राकेश धायल, अंकुर जांगिड़, आत्मा राम प्रजापति, इंद्रचंद शेखावत ने सोनी का स्वागत किया। इससे पूर्व आयुक्त ने आपणी पाठशाला में झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों को खाना बनाकर परोसा।