झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्यरत एसएमएस कंपनी प्रबंधन ने कामगारों के लिए नोटिस चस्पाए

केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठे मजदूर

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य कर रही निजी ठेका एसएमएस कंपनी प्रबंधन ने कामगारों को काम पर लौटने के लिए सार्वजनिक रूप से नोटिस चस्पा किए गए हैं। एसएमएस कंपनी के एचआर हैड़ सौदागर खंलील ने बताया कि औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 22 के अनुसार यदि कामगार हड़ताल पर जाते हैं तो उनको पूर्व में प्रबंधन को लिखित सूचना देनी चााहिए लेकिन कामगारों ने कोई सूचना नहीं दी जो कि धारा 24 के अंर्तगत अवैध हड़ताल की श्रेणी में आती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कम्पनी की तरफ से कामगारों को ड्यूटी पर लौटने की अपील की गई है। एसएमएस प्रबंधन ने नोटिस केसीसी, कोलिहान व बनवास तीनों खदान में चस्पा किए है। वही ठेकाकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के सामने कार्य का बहिस्कार कर धरने पर बैठे हुए है। लालाराम भगत, राजेश सैनी, बबलू, हंशराज गुर्जर, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र खानपुरिया, किशोरी लाल ने बताया कि एसएमएस कंपनी को मजदूरों की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दिया है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई वार्ता नही हुई। मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नही मानी जाएंगी हड़ताल जारी रहेगी। बाबलूलाल, हजारी, मुलचंद गुर्जर, विजयपाल, केशव शर्मा, सरजीत, रतनलाल, राजकुमार नेहरा, बुधराम स्वामी, दयाराम सक्सैना, ओमप्रकाश, सुरेंद्र, रोहताश सहित सैंकड़ों मजदूर धरने में शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button