झुंझुनूताजा खबरराजनीति

पाले से बर्बाद फसलों की सही गिरदावरी को लेकर किसान महासभा का तहसील कार्यालय पर धरना

संयुक्त किसान मोर्चा झुंझुंनू के आव्हान पर

बुहाना, संयुक्त किसान मोर्चा झुंझुंनू के आव्हान पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने पाले से बर्बाद फसलों की सही गिरदावरी करने व किसानों को बिना ट्रिपिंग थ्री फेस बिजली देने की मांग व अन्य किसान समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय बुहाना पर धरना दिया तथा एस डी ओ कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया । संयुक्त किसान मोर्चा झुंझुंनू का कृषि विभाग के सरसों में चालीस प्रतिशत नुकसान के गलत आकलन पर गहरा आक्रोश था, इस अंदेशा को लेकर कंही कृषि विभाग की तरह राजस्व विभाग भी गलत गिरदावरी न करे, तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा में बीमित पीङित किसानों के कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन पर सूचना देने के लगातार प्रयास की अनदेखी को लेकर भी गहरा आक्रोश था । अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि पाले से बर्बाद फसलों का जो अधिकांश फसल नष्ट हो चुकी है की सही गिरदावरी की जावे, पीङित किसानों को 50000 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जावे,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पाले से पीङित बीमित किसानों के बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन से नुकसान की सूचना देने पर फोन नहीं उठाने के कारण सभी किसानों को बीमा कंपनी से क्लेम दिलवाने, मंदिर माफी की जमीन पर काबिज किसानों व बंटाईदारों को भी मुआवजा देने, किसानों को बिना ट्रिपिंग के शुबह 6 बजे से 12 बजे तक थ्री फेस बिजली देने, के सी सी में कृषि भूमि रेहन रखने की प्रक्रिया में पोर्टल बंद होने के कारण उसको चालू करवाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,बुहाना प्रखंड सचिव कामरेड रामलाल कुमावत, सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह, सिंघाना प्रखंड सचिव कामरेड विधाधर गर्सा, रामचंद्र नेहरा, ओमप्रकाश नेहरा,कामरेड राजेश शर्मा,खुसवीर खटाना,जसवीर सिंह, अशोक नेहरा, सुरेश यादव, मंगतूराम यादव,रामेश्वर मैनाना, कमलाकांत, निरंजन सैनी, हेतराम आदि ने संबोधित किया । मांगें न मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी ।

Related Articles

Back to top button