झुंझुनूताजा खबर

महापंचायत को लेकर किया गांवों में जनसंपर्क

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान राजस्थान, शाखा झुंझुनू के पदाधिकारियों ने

झुंझुनू, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान राजस्थान, शाखा झुंझुनू के पदाधिकारियों ने आज बाडलवास,अंबेडकर नगर,बाकरा आदि गांवों में जनसंपर्क कर 2 मई को आयोजित होने वाली महापंचायत में पहुंचकर सफल बनाने का आह्वान किया। जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न संगठनों द्वारा विशाल महापंचायत व विरोध प्रदर्शन केंद्र एवं राज्य सरकार को ज्ञापन दिनांक 2 मई सोमवार को प्रातः अंबेडकर भवन झुंझुनूं से कलेक्ट्रेट पर विशाल रैली व सभा का आयोजन किया जाएगा। सीताराम बास बुडाना ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों को संगठित होकर संविधान व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा। महापंचायत में समाज हित की अनेक मांगों का मांग पत्र दिया जाएगा। इन सभी मुद्दों को लेकर 2 मई को झुंझुनू में महापंचायत हो रही है जिसमें जिले के सभी संगठनों ने अपनी सहमति प्रदान की है तथा सभी संगठन एक बैनर के नीचे आकर के इस समाज हित की लड़ाई को लड़ने के लिए एकजुट हो गए हैं। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के संयोजक रामनिवास भूरिया,सीताराम बास बुडाना,रामगोपाल हालू,बनवारी लाल गेटमैन,श्रवण हालू,सांवलराम हालू, बाबूलाल,सुरेश कुमार,सन्नी हालू,सुनील हालू ,रवि हालू ,निखिल वर्मा, अक्षय, अभिषेक, अंकित, रजनीश, रूपेश, अरविंद, मनोज,रोहित,प्रीतम सहित समाज के अनेक लोगों से मिलकर के विभिन्न गांवों का दौरा किया।

Related Articles

Back to top button