झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की राष्ट्रीय सचिव भावना स्वामी कल पीड़ित शकीला के लिए नरहड़ में

पिलानी [अतुल अग्रवाल ] झुंझुनू जिले के पीर की नगरी नरहड़ आजकल मिडिया में सुर्खियों में है वो भी पीड़ित विधवा महिला की दुर्दशा को लेकर। इसी मामले में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की राष्ट्रीय सचिव भावना स्वामी कल नरहड़ के वार्ड न 11 की विधवा महिला शकीला की पीड़ा से मुखातिब होने के लिए विशेष रूप से फ्लाइट पकड़ कर सिलीगुड़ी से यहाँ पहुंच रही है। भावना स्वामी नरहड़ में पीड़ित शकीला के घर का जायजा लेकर मामले में जानकारी इकठ्ठी कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से इस मामले में बात करेगी। पीड़ित को सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर सहायता दिलाने के लिए इस मामले में आवाज उठायेगी। गौरतलब है की कुछ रोज पहले बरसात में नरहड़ की शकीला का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था वह गिरने की कगार पर है। पीड़ित ने अपनी तीन बेटियों सहित पड़ोसियों के घर शरण ले राखी है तथा मदद के लिए सरकारी कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों के घर पर चक्कर लगा रही है। अभी तक पीड़ित को कोई संतोषजनक सहायता नहीं मिली है। इस गरीब परिवार के पास बीपीएल कार्ड भी नहीं है। जबकि सक्षम लोग इस योजना से जुड़कर इसका फायदा उठा रहे है। वही वास्तविक रूप से योग्य लोगो को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय पटवारी ने आज मौका मुआयना कर पीड़ित के लिए पालनहार योजना के लिए कागज तैयार किये है। जिससे इस परिवार को कुछ राहत मिलने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button