ताजा खबरसीकर

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को विधायक ने गोद लेने की घोषणा की

विद्यालय के विकास का लिया संकल्प कहां विकास के लिए कितने भी रुपए लगे होंगे खर्च

विद्यालय में 25लाख के विकास कार्यों की घोषणा की

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] क्षेत्रीय विधायक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा शहर की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को गोद लेने की घोषणा करते हुए विद्यालय में 25 लाख रुपए के विकास कार्यों का ऐलान करते हुए कहा कि विकास के लिए कितने भी रुपए लेंगे उसकी हर संभव व्यवस्था की जायेगी। डोटासरा गुरुवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने की घोषणा की । इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही सरकारी बालिका महाविद्यालय खुले इसके लिए भी प्रयास करने की बात कही। आयोजित समारोह में अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेश मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बूटोलिया आदि मंचस्थ अतिथि थे। प्रारंभ में संस्था प्रधान डॉ अशोक कुमार जांगिड़ ने नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button