राजस्थान मुस्लिम परिषद ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
चूरू(दीपक सैनी), आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर चूरू को राजस्थान मुस्लिम परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में राजस्थान मुस्लिम परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान खोखर ने बताया कि सरकार बनने के बाद अब तक 2 बार सरचार्ज बढ़ा दिया गया है। जबकि बिजली की दरे पहले से ही बढाई जा चुकी है। अब राज्य सरकार ने फ्यूल चार्ज को भी दोगुना कर दिया है। लगातार बिजली के बढ़ते बिलो से जनता पहले से ही परेशान थी और सरकार ने जनता पर ओर भार डालने के लिए स्थायी शुल्क और फ्यूल चार्ज बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है । जहां राज्य सरकार को कोरोना काल के चलते हुए राजस्थान की जनता के बिजली के बिलो को माफ़ करना था वहां बिजली को और महंगा कर दिया है जिससे पुरे राजस्थान की जनता परेशान है। राज्य सरकार 2 महीने से बिजली के बिल भेजती है जहाँ सरकार को साढ़े चार रूपये प्रति यूनिट से बिल भेजना चाहिए सरकार जनता को लूटने का जो नया नियम लागू किया है उसे हटाया जाए। कोरोना के दौरान हुए लोकडाउन के बाद मीटर की रीडिंग में भी काफी घपले देखे गए है और तो और डिस्कॉम ने भरे हुए बिलो को भी वापिस जोड़ जोड़ कर भेजा जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि स्थायी शुल्क ,फ्यूल चार्ज की रेट को जनता की जेब से हटाकर अलग किया जाए और जो बिजली के सरचार्ज और दरे बढ़ाई गयी है उन्हें वापिस लेकर बिजली के बिलो को 4 रूपये 50 यूनिट के ही हिसाब से भेजा जाए जिससे जनता परेशान न हो और उन्हें सस्ती बिजली भी मिले। अगर बिजली के बिलो में बदलाव नहीं किया जाता है तो हम भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जायँगे।ज्ञापन देने वालो में इमरान खोखर, इमरान दिलावर,इमरान शौकत,अकरम खोखर,आसिफ टीपू, शकील दुरानी, राशिद काजी,अकबर अली,आदि मौजूद थे ।