बिजली पानी की समस्या को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
उपखंड अधिकारी झुंझुनू को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी आह्वान पर बिजली पानी की समस्या को लेकर किए जा रहे उपखंड स्तर के प्रदर्शन के तहत आज झुंझुनू एसडीएम कार्यालय पर भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता शहीद स्मारक से रैली के रूप में झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने राज्य सरकार और स्थानीय विधायक मंत्री बृजेंद्र ओला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसमें खास बात यह रही कि भाजपाइयों के निशाने पर स्थानीय विधायक एवं मंत्री बृजेंद्र ओला ही रहे लेकिन भाजपाइयों के इस प्रदर्शन के दौरान आम जनता की भागीदारी नहीं देखी गई। जिसके चलते भाजपा नेताओ ने कार्यकर्ताओं के साथ यह विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सांसद नरेंद्र कुमार भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू विश्वंभर पूनिया बबलू चौधरी सहित भाजपा नेताओं को ज्ञापन देने के लिए तपती धूप में कुछ समय तक जिला कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर ही एसडीएम का इंतजार करना पड़ा। इससे पहले ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार झुंझुनू पहुंचे लेकिन भाजपाइयों ने कहा कि वे ज्ञापन एसडीएम को ही सौंपेंगे। जिसके चलते उनको तपती धूप में एसडीएम का इंतजार करना पड़ा। वही विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे एएनएम के धरने प्रदर्शन को भी अपना समर्थन दिया। भाजपा के इस पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान इस बार भी पूर्व की तरह जनता ने दूरी बनाए रखी। वहीं विधानसभा चुनाव दस्तक देने को है लेकिन झुंझुनू जिले में भाजपा के संगठन के लोग आम जनता के साथ बॉन्डिंग बनाने में अभी तक नाकाम ही साबित रहे हैं।