आरडीएसएस राजस्थान चीफ इंजीनियर आर.के. गुप्ता, जोधपुर डिस्कॉम से ओ.पी. सुथार सहित चूरू जिले अधिकारी रहे मौजूद
चूरू, जिला मुख्यालय पर सांसद राहुल कस्वां ने आरडीएसएस योजना के सम्बन्ध में रिव्यू बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। सांसद ने ढ़ाणियों में विद्युत कनेक्शन को लेकर कहा कि पहले से चूरू संसदीय क्षेत्र में 45 हजार से अधिक ढ़ाणियां वंचित हैं और नये सर्वे में यह संख्या 65 हजार के लगभग हो जायेगी। अत: ढ़ाणियों में विद्युत कनेक्शन हेतु प्राथमिकता से काम करें। स्मार्ट मीटरिंग का कार्य अतिशीघ्र शुरू करने सहित घरेलु व खेती की बिजली लाइनों का पृथक्कीकरण कार्य भी जल्द से जल्द किया जाये; ताकि आमजन को उचित विद्युत आपूर्ति मिल सके।
साथ ही नये बन रहे फीडर का कार्य जल्द पूरा करते हुए फीडर क्षमता वृध्दि का कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक द्वेषता के साथ बड़ी-बड़ी राशि की टारगेटेड वीसीआर भरने का खेल किया जा रहा है। अत: आप अपने विभाग के अधिकारियों को इस कृत्य हेतु पाबंद करें और वीसीआर के नाम पर आमजन को आर्थिक रूप से मारने का काम न किया जाए। विभाग को पहले अपना सिस्टम सुधारने की जरूरत है; बजाय इसके कि आम आदमी की 5-7 लाख रू. और झींगा उत्पादक किसानों की 45-50 लाख रू. की टारगेटेड वीसीआर का भरने की।