झुंझुनूताजा खबरराजनीति

“संपूर्ण खेतङी उपखंड को नीमकाथाना में शामिल करने की खबर पर जवाब दे क्षेत्रीय विधायक”

शीघ्र ही होगा अनिश्चितकालीन पङाव

खेतङी, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि,संरक्षक पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास व सचिव कामरेड रविन्द्र पायल ने आज एक समाचार पत्र में छपी उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए जिसमें राज्य के नये जिलों में शामिल होने वाले ग्रामों व पटवार मंडलों की वस्तुगत स्थिति में नीमकाथाना जिले में संपूर्ण खेतङी उपखंड को शामिल करने पर हैरानी जाहिर करते हुए संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डाक्टर जितेंद्र सिंह की लोयल में की गई घोषणा क्या क्षेत्रीय जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए थी । लंबे समय से ग्राम पंचायत लोयल, चारावास, मानोता जाटान की संपूर्ण ग्राम पंचायतें व ग्राम पंचायत नंगली सलेदीसिंह, बङाऊ, रसुलपुर के राजस्व ग्राम नंगली सलेदीसिंह, चरणसिंहनगर, शिवनगर व रसुलपुर झुंझुंनू में रहने के इच्छुक होने के बावजूद तथा छः ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं के झुंझुंनू जिले में रहने के प्रस्ताव व क्षेत्रीय समर्थकों के बार बार गुहार लगाने के बावजूद नीमकाथाना में जबरदस्ती धकेलने की कार्रवाई क्षेत्रीय जनता की जनभावनाओं का अनादर है । संघर्ष समिति ने क्षेत्रीय विधायक डाक्टर जितेंद्र सिंह से मांग की है कि क्यों नहीं विरोध करने वाली ग्राम पंचायतों के राजस्व ग्रामों का रायशुमारी करवाकर जनभावना के अनुरूप फैसला लेते । क्षेत्रीय विधायक जनता की भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए स्पष्ट घोषणा करें कि संघर्षरत ग्राम पंचायतों को झुंझुंनू में रखना चाहते हो कि नहीं । नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी की सिघ्र बैठक बुलाकर अनिश्चितकालीन पङाव डालने के लिए मजबूर होगी ।

Related Articles

Back to top button