सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] आज के युग में ना भगवान सुरक्षित है और ना ही भगवान के भक्त आज भी कुछ धार्मिक प्रवृति के लोग मौजूद है जो अगर धर्मिक स्थलों पर जा नही पाते है तो वहां पर जाकर आने वाले भक्तों के लिए रास्तों में सेवा शिविर, भंडारे लगाते है उनकी सेवा करके अपने आपको भाग्यशाली मानते है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व समाज में ऐसे भी है जो भक्तों के साथ लूटपाट, मारपीट करते है मंदिरों से मूर्तियां व दानपात्र चुराकर धार्मिक आस्थाओं को आहत करते है। ऐसा ही मामला सोमवार को गाडाखेड़ा टोलबूथ के पास देखने को मिला। विरेन्द्र शर्मा वार्ड नं 20 चिड़ावा निवासी अपने परिवार के साथ श्रावण मास में कावड़ लेकर आ रहा था जब वो गाडाखेड़ा के पास पहुंचा तो कलगांव निवासी संदीप पुत्र हवासिंह, विष्णु पंत्र हरिसिंह व सुमेर पुत्र हरिसिंह मेघवाल ने विरेन्द्र व उसके परिवार के साथ मारपीट की व लूटपाट करने कोशिश की। पिड़ीत ने घटना की रिपोर्ट सिंघाना थाने में दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।