जिला स्तरीय जनसुनवाई में 42 प्रकरणों पर हुई चर्चा, मौके पर ही हुआ आमजन की समस्याओं का निस्तारण
झुंझुनूं, राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जनसुनवाई में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने परिवादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 42 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस मौके पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में शिकायत पंजिका संधारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या, विद्युत कनेक्शन समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य सहित सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।