युवक की है टायर पेंचर रियपेयर करने की दुकान
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] बीकानेर जिले के गांव जसरासर की एक 20 वर्षीय शादीशुदा महिला राजलदेसर के एक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। राजलदेसर के 24 वर्षीय युवक की रतनगढ में टायर पेंचर रियपेयर करने की दुकान है। महिला ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है, वह अपनी 4 साल की बेटी को भी साथ लेकर घर से निकल गई। सुरक्षा के लिये दोनों एसपी दफ्तर पहुचे जहां विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। एसपी दफ्तर में गांव जसरासर की 20 वर्षीय निर्मला ने बताया कि उसका पीहर लूणकरणसर का हंसेरा गांव है। उसकी शादी साल 2015 में कम उम्र में जसरासर के एक व्यक्ति के साथ कर दी गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। घरेलू बातों को लेकर उसे मानसिक तौर पर भी प्रताड़ित किया जाता। उसने बताया कि 3 साल से वह अपने पीहर में थी और अभी जनवरी 2024 में अपने ससुराल गई थी, लेकिन इसके बाद भी पति उसके साथ मारपीट करता था। निर्मला ने बताया कि करीब 2 साल पहले उसकी जानकारी राजलदेसर के सुनील आचार्य से हुई थी। सुनील की रतनगढ में टायर पेंचर की दुकान है। दोनों की जान पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी फिर वे मोबाइल पर बातें करने लगे। निर्मला ने बताया कि सुनील के बारे में उसके घरवालों को पता लग गया था इसलिये भी उसके साथ मारपीट की जाती और उसके मोबाइल चलाने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। 9 सितंबर 2024 को जब वह अपने ससुराल जसरासर थी तभी वहां से अपनी बेटी को लेकर निकल गई और सुनील के साथ कोटपूतली चली गई। यहां 3 दिन रहकर दोनों बस से दिल्ली चले गये और सफर करते हुए अब चूरू पहुंच गये। निर्मला ने बताया कि उसके घर से निकलने के बाद ससुराल के लोगों ने जसरासर थाने में उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया की वह घर से 60 हजार रुपए और करीब 5 लाख रुपए के गहने लेकर गई है। महिला ने बताया कि वह अपने गहने लेकर घर से नही निकली थी, उस पर ससुराल के लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं। उसने कहा कि वह सुनील के साथ अपनी मर्जी से लिव इन रिलेशन में रह रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट