सुलताना, जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया ने रक्षाबंधन पर सुलताना व आसपास के किठाना व जोड़ियां सहित अन्य गांवों में पहुंच कर के एक हजार से अधिक पेड़ों पर राखी बांधकर के पेड़ बचाने का संदेश दिया। क्यामसरिया बहनों ने बताया कि पेड़ों के बिना हमारा जीवन अधुरा है इसलिए पेड़ों को कभी भी नहीं काटना चाहिए । शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए हमें पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए । पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और पेड़ हमें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में सहयोग करते हैं।