प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 70 वें जन्मदिन पर
झुंझुनू, महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 70 वें जन्मदिन पर जिलास्तरीय पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। संरक्षक महेन्द्र शास्त्री ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा कौशल विकास के लिए जिलास्तरीय पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित आॅनलाइन परिणाम में सात्विक सैनी पुत्र गिरधारी लाल,काॅपरिया कुआ,चिङावा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से केशव सैनी पुत्र रेवतीरमण सैनी,खुडाना व रित्विका सैनी पुत्री गिरधारी लाल,काॅपरिया कुआ,चिङावा रहे। तृतीय स्थान पर वर्षा सैनी पुत्री दलिप सैनी,सुलताना व वर्तिका सैनी पुत्री राजीव कुमार सैनी,अशोकनगर ने बाजी मारी। परीक्षा प्रभारी हितेश सैनी तथा सहायक परीक्षा प्रभारी प्रदीप सैनी ने आॅनलाइन गूगल पर आवेदन फार्म से लेकर परीक्षा परिणाम तैयार करने तक समस्त कार्यो का भलीभांति सम्पादन किया। निर्णायक के रूप एस एम एस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ महावीर सैनी, सुपरीडेंट कस्टम एण्ड जीएसटी आॅफिसर उदयपुर रमेश सैनी,वरिष्ठ अध्यापक सुशील सैनी ने निष्पक्ष और पारदर्शी निर्णय दिया। समस्त स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार तथा परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले समस्त प्रतियोगियों को मुम्बई प्रवासी रामस्वरूप सतरावला व संरक्षक महेन्द्र शास्त्री द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक आयोजन में मंच अध्यक्ष रामनिवास सैनी,संरक्षक सतीश सैनी,उपाध्यक्ष लालचन्द सैनी,कोषाध्यक्ष राजेश सैनी,सह कोषाध्यक्ष राधेश्याम सैनी,ओए देवकरण सैनी,बैंक अधिकारी बहादूर मल सैनी,सरपंच रेखा सैनी,ज्योति विद्यापीठ के मैनेजर चिरंजीलाल सैनी,नरेश विजयपुरा,काशीराम सैनी,ताराचन्द सैनी,मोहनलाल सैनी,राजेश सैनी,नवलगढ़,सुनीता सैनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।