चिकित्साचुरूताजा खबर

डेंगू बुखार का रोगी मिला ! चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा पुष्टि

कस्बे के गुलपुरा मोड़ के पास

सादुलपुर, [नीरज सैनी ] कस्बे के गुलपुरा मोड़ के पास डेंगू बुखार का रोगी मिला है, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलपुरा मोड़ के निकट रहने वाले तुलसी राम जांगिड़ की पुत्र वधु नीतू (पत्नी राकेश) के बुखार हुआ। रोहिल्ला नर्सिंग होम में जब उपचार के लिए चिकित्सकों को दिखाया गया, तो चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद डेंगू की आशंका व्यक्त करते हुए चूरू रैफर कर दिया। चूरू के भरतिया अस्पताल में नीतू जांच करवाई, तो डेंगू पाॅजिटिव पाया गया तथा मरीज को भर्ती कर लिया गया। डेंगू पीड़िता के पति राकेश का कहना है कि भर्ती के बावजूद मरीज की समुचित देखभाल नहीं की गई, तो मजबूरन उसे अपनी पत्नी को हिसार ले जाकर भर्ती करवाना पड़ा।
राजगढ़ के चिकित्सा स्वास्थय विभाग व राजकीय रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। गंभीर बात यह है कि इससे पहले भी कस्बे में करीब आधा दर्जन डेंगू रोगी सामने आ चुके हैं, जिनका हिसार में उपचार करवाया है। फिर भी चिकित्सा विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डेंगू बुखार के जो रोगी मिले हैं वह ज्यादातर रामबास क्षेत्र में मिले हैं और वहां के लोगों द्वारा फोगिंग करवाए जाने के साथ-साथ मोहल्लों में अन्य लोगों के भी स्वास्थ्य जांच की मांग की गई। जब विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई तो लोगों के रोष व्याप्त हो गया। इस पर एक आॅटो रिक्शा में मशीन लगाकर एक चक्कर लगा कर फाॅगिंग की खानापूर्ति कर दी गई। जिन स्थानों पर डेंगू रोगी मिले हैं, वहां पर ना तो स्वास्थ्य जांच की गई है तथा ना ही फाॅगिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button