झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं के बेरला के ग्रामवासियों ने रात्रि चौपाल में मांगा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के लिये खेल मैदान

झुंझुनूं, 30 मई। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि ग्रामवासी आपसी विवादों एवं छुटपुट मामलों को आपसी सहमती से निपटाने का प्रयास करें, €क्योकि मिलजुल कर रहने का अपना अलग ही मजा है। इससे आपसी प्रेमभाव तो पैदा होता ही है, इसके साथ ही एक दूसरे के दु:ख-दर्द में काम आने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का ‘‘न्याय आपके द्वार’’ अभियान इन मामलों के निस्तारण के लिये अचूक उपाय है। इसमें समय और पैसे की पूरी बचत होती है।
श्री यादव मंगलवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति की बेरला ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिये राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का तीसरा चरण जिले में शुरू हो चुका है, इसमें सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों को तन-मन-धन से आगे आना चाहिये जिससे कि बरसात का पानी संग्रहित किया जा सके।
जिला कलेक्टर  ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी विवादों को आपसी समझाइश से स्थानीय स्तर पर सुलझाने के लिये लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि बेरला ग्राम पंचायत में सिर्फ एक राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में खेल मैदान की मांग को छोडक़र और कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने अधिकारियों को खेल मैदान के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये विद्यालयों में खेल मैदान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने खेल मैदान के लिये जमीन तलाशने के भी निर्देश दिये। बेरला निवासियों ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में व्यक्तिगत टांके निर्माण के लिये 10 प्रतिशत हिस्सा राशि भी मौके पर ही जमा कराई।
इस अवसर पर डीएफओ आर एन मीणा, एसई पीएचडी सीएल जाटव, सीएमएचओ सुभाष खोलिया, प्रधान सुभाष पूनिया, सरपंच वीर सिंह खरडिया, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक नानूराम गहनोलिया, जिला परिषद सदस्य सोमवीर लाम्बा, तहसीलदार मांगीराम, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह व समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button