उदयपुरवाटी, कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय परिसर में ट्रैक्टर चालक व उनके मालिकों ने विरोध प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार धरने पर बैठे कुलदीप कटारिया ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मनमर्जी करते हैं, साथ ही ट्रैक्टर चालकों को बीच सड़क पर रोक कर बिना किसी कारण के मारपीट करते हुए मुकदमा लगा देते हैं। जिसको लेकर पूर्व में एसडीम को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर सभी ट्रैक्टर चालक व उनके मालिक उपखंड कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं। जब तक पुलिस में दर्ज मामलों में निष्ठक्ष जांच नहीं होगी। तब तक धरना व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारी यही मांग है कि ट्रैक्टर चालकों पर दर्ज मामलों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। निर्दोष को ऐसे मामलों में नहीं फसाया जा कर उन पर दर्ज मामले वापस हटाया जाएं। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक उपस्थित थे।