प्रेमी जोड़ों, महिला सुरक्षा और सेना में कार्यरत जवानों के लिए हेल्पलाईन नंबर किये जारी
झुंझुनू, झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बुनियादी रूप से आम जनता को राहत पहुचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बता दे कि सेना के क्षेत्र में झुंझुनू के जवानो का विशेष योगदान है इसको भी ध्यान में रखते हुए अब सेना के जवान ड्यूटी पर रहते हुए भी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। महिला सुरक्षा के साथ प्रेमी जोड़ो के लिए भी अलग से हेल्पलाइन न जारी किया गया है। एसपी ने बताया कि झुन्झुनू पुलिस द्वारा नवाचार करते हुए महिलाओं की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए महिला हेल्पलाइन/व्हाट्सअप नंबर 8764861631 जारी किया गया है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे और सातों दिन कार्यरत रहेगी और इसके माध्यम से महिलाओं को जिला पुलिस द्वारा तत्काल सहायता प्रदान की जायेगी। इस हेल्पलाइन का उद्देश्य महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, शोषण या अन्य किसी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी मदद उपलब्ध कराना है। हेल्पलाइन पर कॉल करने वाली महिलाओं को उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अतिरिक्त पूर्व से वुमंस हेल्पलाइन नंबर 1090 पूरे देश के लिए जारी हैं, जिन पर भी महिलाएं सहायता प्राप्त कर सकती हैं। जिला पुलिस द्वारा पूर्व से आमजन हेतु हेल्पलाईन नंबर 9530415980 जारी किया हुआ है जिस पर आमजन अपनी शिकायत/किसी अपराध की सूचना दर्ज करवा सकते हैं। अपराध/अपराधी के संबंध में सूचना प्रदान करने पर सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जावेगी। इसके अतिरिक्त सेना में कार्यरत जवानों के लिए हेल्पलाईन नंबर 9530415944 जारी किया हुआ है, जिस पर सेना के जवान अपनी शिकायत ड्यूटी पर रहते हुए भी दर्ज करवा सकते हैं। समाज में प्रेमी जोड़ों को मिलने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए झुन्झुनू पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8764861681 जारी किया गया है। इस हेल्पलाईन के जरिये सामाजिक दबाव, धमकी या उत्पीड़न का सामना कर रहे प्रेमी जोड़ों को पुलिस सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। ये समस्त हेल्पलाईन नंबर 24×7 कार्यरत रहेंगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू