ताजा खबरसीकर

माह के प्रथम गुरूवार को जिले की 375 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई कल

प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक होगी जनसुनवाई

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि माह के प्रथम गुरूवार को समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया जावेगा। प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जावें। उन्होंने बताया कि जन सुनवाई का समय प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक होगा। जनसुनवाई कार्यक्रम के पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जावेगा। खण्ड विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए है कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं की ग्राम पंचायत स्तर पर पंजिका संधारण के साथ-साथ परिवेदनाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था ईवेन्ट का चयन करते हुए प्राप्त समस्त परिवेदनाओं को सम्पर्क पोर्टल पर जनुसनवाई दिवस के तीन दिवस में दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें तथा माह के प्रथम गुरूवार को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जावें। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावें।

Related Articles

Back to top button